Om Namah Shivaya Mission Trust

Namah Shivay Sevadham

नमः शिवाय सेवाधाम का संक्षिप्त परिचय

ओंकारेश्वर नगरी से ४ कि. मी. पूर्व मुख्य मार्ग से ५ मिनट की दुरी पर शिवकोठी ग्राम में नमः शिवाय सेवाधाम अवस्थित है मुख्य मार्ग पर ही स्थित नमः शिवाय प्रवेश द्वार से भगवान नंदी की कृपाप्रसाद का पगपग पर अनुभव होना प्रारम्भ हो जाता है | नमः शिवाय सेवाधाम में अवस्थित परमाध्यक्ष श्री श्री महेश्वर महादेव मंदिर में प्रतिदिन सर्वे भवन्तु सुखिनःसंकल्प से विधिवत रुद्राभिषेक होता है अर्धनारीश्वर एवं मंत्रेश्वर महादेव मंदिर में सर्वे सन्तु निरामयाके पवित्र संकल्प से प्रतिदिन विधिपूर्वक मंत्राभिषेक होता है | सर्वेश्वर महादेव मंदिर में सर्वे भद्राणि पश्यन्तुसंकल्प से भगवान शिव का प्रतिदिन विधिपूर्वक भद्राभिषेक किया जाता है |

 

 

अन्नपूर्णेश्वर महादेव मंदिर में माँ कश्चित् दुः खभाग्भवेतसंकल्प से भगवान शिव का प्रतिदिन विधिपूर्वक अन्नाभिषेक किया जाता है | 500 साल से अधिक पुराने पीपल वृक्ष पर धर्मेश्वर महादेव का सर्वे भवन्तु धर्मितासंकल्प से प्रतिदिन दुर्वाभिषेक होता है महेश्वर महादेव मंदिर में विश्व कल्याणार्थ २० वर्षो से अखंड ज्योत-प्रज्ज्वलित है यहाँ सुबह शाम सामूहिक कीर्तन एवं पूजा-आरती होती है | समग्र विश्व में सुख शांति की सम्प्रतिष्ठा हेतु जगदम्बा मंत्रेश्वरी महादेवी के समक्ष १६ वर्षो से अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित है

  • हमारी प्रथम हार्दिक इच्छा यही है कि ओंकारेश्वर ज्योतिरिलिंग क्षेत्र के समीप एक विशाल भोजन भवन स्थापित कर शुद्ध, सात्त्विक, स्वादिस्ट एवं पुष्टिवर्धक दिव्यान्न सम्मान के साथ निः शुल्क प्रदान कर प्रतिदिन 4 से 5 हजार दर्शनार्थी, भोजनार्थी संवेदनार्थी, एवं संशोधनार्थी शिवभक्तों को हम परितृप्त करें |
  • हमारी द्वितीय हार्दिक इच्छा यही है ओंकारेश्वर ज्योतिरिलिंग क्षेत्र के समीप 200 बैड का एक आयुर्वेदिक अस्पताल स्थापित कर गरीब एवं साधनहीन मरीजों के लिए निः शुल्क अथवा निम्न शुल्क उपचार उपलब्ध कराये |
  • हमारी तृतीय हार्दिक इच्छा यही है पूर्णतः आश्रयहीन 500 वृद्ध-पुरुष एवं 500 वृद्ध महिलाओ को रखने के लिए एक हम एक आदर्श नमः शिवाय वृद्धाश्रम, विभिन्न प्रकार की ५०० गायों को सेवा देने योग्य एक आदर्श नमः शिवाय गौशाला तथा मानव समाज को पूर्णतः निः स्वार्थ, निष्काम एवं निष्परामंच सेवा प्रदान हेतु से प्रतिवर्ष ५०० सत्सेवक निर्माण करने के लिए नमः शिवाय सत्सेवा प्रशिक्षण प्रतिष्ठान ( Namah Shivaya Volunteer’s Training institute ) का निर्माण करें |