Our Mission

- हमारी प्रथम हार्दिक इच्छा यही है कि ओंकारेश्वर ज्योतिरिलिंग क्षेत्र के समीप एक विशाल भोजन भवन स्थापित कर शुद्ध, सात्त्विक, स्वादिस्ट एवं पुष्टिवर्धक दिव्यान्न सम्मान के साथ निः शुल्क प्रदान कर प्रतिदिन 4 से 5 हजार दर्शनार्थी, भोजनार्थी संवेदनार्थी, एवं संशोधनार्थी शिवभक्तों को हम परितृप्त करें |
- हमारी द्वितीय हार्दिक इच्छा यही है ओंकारेश्वर ज्योतिरिलिंग क्षेत्र के समीप 200 बैड का एक आयुर्वेदिक अस्पताल स्थापित कर गरीब एवं साधनहीन मरीजों के लिए निः शुल्क अथवा निम्न शुल्क उपचार उपलब्ध कराये |
- हमारी तृतीय हार्दिक इच्छा यही है पूर्णतः आश्रयहीन 500 वृद्ध-पुरुष एवं 500 वृद्ध महिलाओ को रखने के लिए एक हम एक आदर्श नमः शिवाय वृद्धाश्रम, विभिन्न प्रकार की ५०० गायों को सेवा देने योग्य एक आदर्श नमः शिवाय गौशाला तथा मानव समाज को पूर्णतः निः स्वार्थ, निष्काम एवं निष्परामंच सेवा प्रदान हेतु से प्रतिवर्ष ५०० सत्सेवक निर्माण करने के लिए नमः शिवाय सत्सेवा प्रशिक्षण प्रतिष्ठान ( Namah Shivaya Volunteer’s Training institute ) का निर्माण करें |