Om Namah Shivaya Mission Trust

एक रोटी मिशन

Scan For Donation

Bank Account Details

Name: Namah Shivaya Mission Trust
Account No.: 32742643496.
Bank : State Bank of India, Omkareshwar.
IFS Code : SBIN0030163

‘एक रोटी दान-अभियान’ में दें एक आत्मिक-आहुति

1. वर्तमान में पीड़ित प्रत्याशित संकटो में छुटकारा दिलाने के प्रथम साधन को रोटीकहा जाता है, जबकि उक्त साधन को उपलब्ध कराने वाली भूमिका को एक रोटीकहते है | आपको जानकर हर्ष होगा कि हमारी एक रोटीदोनों काम करती है |

 

2. मानव समाज के सर्वकल्याण की पवित्र भावना से दर्शनगंगा माँ नर्मदा के पवन तट पर स्थित ज्योत्रिलिंग नगरी, के समीप ग्राम शिवकोठी में नमः शिवाय मिशन ट्रस्ट द्वारा विगत 22 वर्षो से अखंड ‘ॐ नमः शिवाय ‘ संकीर्तन महायज्ञ के साथ सत्यात्रदान – महायज्ञ विशेष रूप से चलाया जा रहा हैं | इस महायज्ञ के माध्यम से नमः शिवाय सेवाधाम में पधारने वाले सैकड़ो भोजनार्थियो को प्रतिदिन शुद्ध – सात्विक एवं स्वादिस्ट भोजन निः शुल्क प्रदान कर ससम्मान प्राप्त किया जाता है | आप महानुभाव भी सामर्थ्यनुसार रोटी दान कर इस अभियान में सम्मिलित हो सकते है प्रत्येक अ जीवन रोटी देने वाले महानुभाओं के रंगीन – चित्र मासिक पत्रिका ‘एक रोटी में एक बार प्रकाशित किये जाते है | एवं आजीवन तथा वार्षिक अत्रयोजनो के पते पर नियमित रूप से 12 माह तक पत्रिका डाक द्वारा उपहार– स्वरुप प्रेषित की जाती है |  
3. आप अपने तथा अपने तथा पूर्वजो के नाम पर रोटी दान कर सकते है, स्वयं तथा निकट सम्बन्धियों के जन्मदिन, विवाह की वर्षगाठ तथा अन्य किसी शुभ–अवसर पर एवं उत्कृष्ट के निवारण के लिए भींम रोटी दान कर सकते है | आजीवन अत्रयोजको के नाम पर संकल्पित संख्यानुसार २५ वर्ष पर्यंत्र प्रतिदिन रोतो बाटी जायगी | 3 या 3 से अधिक रोटी आजीवन प्रदान करने वाले अत्रयोजको को भी 24 साल तक नियमित मिलती रहेगी |

4. एतदर्थ निश्चित दानराशि शिवकोठी स्थित नमः शिवाय सेवाधाम कार्यालय में नगद जमा कर सकते है अथवा नमः शिवाय मिशन ट्रस्ट, शिवकोठी / ‘ॐ नमः शिवाय अन्न बैंक , शिवकोठी ‘ के नाम पर बैंक ड्राफ्ट/अकॉउंटपेयी चेक अथवा मनीऑर्डर के माध्यम से ‘ सेवाध्यक्ष , नमः शिवाय मिशन, शिवकोठी, ओंकारेश्वर–450554, जिला– खंडवा ( म. प्र. ) भारत, फोन : (07280) 280162‘ के पते पर रजिस्टर्ड – डाक से अपना नाम – पता एवं फोन नम्बर लिखकर भेज सकते है | आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, ओंकारेश्वर SBIN-0030163 के अकॉउंट नम्बर 32742643496 में ‘नमः शिवाय मिशन ट्रस्ट , शिवकोठी के नाम पर जमा कर काउंटर – स्लिप की फोटो भेज कर हमें सूचित कर सकते है | उपरोक्त दान पर भारतीय आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80-G के अंतर्गत छूट भी प्राप्त है | दानराशि प्राप्त होते ही रसीद के साथ मन्त्रेश्वर महादेव की भस्मि–प्रसाद एवं ‘जय नमः शिवाय‘ साहित्य आदि आदरपूर्ण भेजा जाता है | आप दाताश्री के उदार सहयोग की आकांक्षा के साथ… |